ChhattisgarhKabirdham
पेंड्री में कलार डड़सेना समाज के जिला महामंत्री के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी

पेंड्री में कलार डड़सेना समाज के जिला महामंत्री के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी
AP न्यूज़ पंडरिया:-
पंडरिया (पेंड्री):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पेंड्री में जिला कलार डड़सेना समाज की जिला महामंत्री उमराव डड़सेना (शिक्षक)के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पहुँचकर नवजात को शुभ आशीष व परिवार को शुभकामनाएं दी । साथ मे जिला कलार डड़सेना समाज के जिलाध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल ,रामसहाय जायसवाल,देवी लाल जायसवाल(शिक्षक) एवं बलदाऊ चन्द्रवँशी (शिक्षक), पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर , पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिव गुप्ता , कलार समाज के सभी सम्मानित जन , कार्यकर्तागण ,ग्रामवासी उपस्थित रहे ।