कोलेगांव में छत्तीसगढ़ पारंपरिक त्यौहार “पोला महोत्सव” मनाने पहुँचे आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी

कोलेगांव में छत्तीसगढ़ पारंपरिक त्यौहार “पोला महोत्सव” मनाने पहुँचे आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी
AP न्यूज़ पंडरिया,कुंडा
पंडरिया(कोलेगांव):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलेगांव में संस्कार पब्लिक स्कूल एवं राधे कृष्ण बाल शिक्षण समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार पोला महोत्सव मनाया गया जिंसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी शामिल हुए । सदस्य के आगमन पर ग्राम प्रमुख एवं स्कूली बच्चों द्वारा आत्मीयता स्वागत किया। ततपश्चात छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती की तैलचित्र पर पुष्प भेंट कर पूजा अर्चना की उसके पश्चात छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार “नादी बैला” की पूजा कर पोला तिहार मनाया गया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा ।इस कार्यक्रम के लिए सदस्य ने स्कूली स्टाफ एवं ग्राम वासी को साधुवाद किया । साथ मे स्कूल कक्षा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को महेश चन्द्रवँशी द्वारा इनाम ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में सदस्य महोदय के साथ दिनेश कोसरिया (अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),गौतम शर्मा (जिला प्रवक्ता),हेमंत सिंगरौल ,रामाधार शर्मा ,देवी शर्मा ,सुरेश शर्मा ,प्रशांत शर्मा ,रामखेलावन साहू (पिछड़ा वर्ग कांग्रेस),नकुल चौहान(राजीव युवा मितान),शिव गुप्ता , चोवाराम भास्कर , चंद्रभान टंडन , प्रशांत खांडे (जनपद सदस्य),अंशु साहू (युवा कांग्रेस), ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चे उपस्तिथ रहे ।