पंडरिया विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम खम्हरिया में ज़ोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के इनाम वितरण में मुख्य अतिथि रहे आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी

पंडरिया विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम खम्हरिया में ज़ोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के इनाम वितरण में मुख्य अतिथि रहे आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी
पंडरिया(ठाठापुर):- भूपेश बघेल जी जब से मुख्यमंत्री बना है तबसे छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के प्रति बहुत ही लगाव दिखाई देता है चाहे वह हरेली तिहार में गेड़ी चढ़ाना हो या गोधन नया योजना के तहत गोबर गोमूत्र गौ माता के पूजा करना हो। नाचा गम्मत सुआ नित्य करमा ददरिया ये सब पहचान विलुप्त होते जा रहे थे ।लेकिन जब से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री कार्यभार संभाले हे तबसे छत्तीसगढ़िया के विश्वास में वृद्धि हो गया। माननीय मुख्यमंत्री के सकारात्मक सोच है कि हमारे छत्तीसगढ़ के युवा को कैसे आगे ले जाया जाए। यही सोच लेके आज राजीव युवा मितान के गांव स्तर में चयन करके युवा के सपना के लिए एक नया सबेरा के शुरुआत करके छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन राज्य स्तर में किया जा रहे हैं। छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल में 14 विधा शामिल किया है। जिंसमे दलीय एवं एकल खेल दोनों है ।दलीय खेल में:– गिल्ली -डंडा, पिटोल, संखली, लंगडी दौड़ ,कबड्डी ,खो-खो ,रस्साकशी , बाटी कंचा शामिल है वहीं एकल खेल में:– बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ ,भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद शामिल करे गेहे।इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत खम्हरिया में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जहाँ ग्रामीणों तथा युवा मितान के सदस्यों द्वारा महोदय जी का भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात पूजा अर्चना कर ईनाम वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया । आयोग सदस्य जी द्वारा सभी विजेता टीम को उचित ईनाम दिया गया । महोदय जी ने अपना संबोधन में मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की महंती योजना पर प्रकाश डालते हुये आमंत्रण हेतु सभो ग्रामीणों का धन्यवाद दिया। के साथ इस कार्यक्रम में चतुरानंद बैस(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष),दिलीप साहू जी, गंगा राम साहू जी,जगदीश चन्द्रवँशी,जावेद भाई, ज़नाब भाई,अमजद भाई, सरपँच, उपसरपंच, पंच ,जनपद सदस्य राजू चन्द्रवँशी जी, हेमराज कौशिक (ब्लॉकअध्यक्ष युवा कांग्रेस), साथ ही बड़ी संख्या में महिला पुरूष एवं युवा प्रतिभागी ,युवा मितान क्लब के सदस्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।