आयोग सदस्य ने समनापुर पुराना में स्वीकृत 10 लाख लागत की सी.सी.रोड़ का किया भूमिपूजन

आयोग सदस्य ने समनापुर पुराना में स्वीकृत 10 लाख लागत की सी.सी.रोड़ का किया भूमिपूजन
पंडरिया(समनापुर पुराना):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर पुराना में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत सीसी रोड का भूमि पूजन करने मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी एवं अध्यक्षता के रूप में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोसरिया जी पहुंचे । ग्राम पंचायत सरपंच लैन दास अंनत जी ,उपसरपंच श्रीमान धनसिंह सिंगरौल जी , पंच गण एवं ग्राम वासियों द्वारा मुख्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया । तत्पश्चात भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कर सभा को संबोधित करते हुए आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी जी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए इस क्षेत्र के विकास में अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सब का आभार व्यक्त किया । साथ में दिनेश कोसरिया जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तरा दिवाकर जी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुंडा), कुलबुल सोनवानी जी (छाया जिला पंचायत सदस्य ),राजेंद्र खांडे (जनपद सदस्य) ,सुखचैन भास्कर (जोन प्रभारी ),होरी लाल सिंगरौल जी (सेक्टर प्रभारी), साधेलाल अनंत जी (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता) ,चतुर सिंह सिंगरौल (वरिष्ठ नागरिक) ने भी सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम शर्मा जी, रोमी खनूजा जी , ज्वाला पात्रे जी, बद्री खांडे जी, चंद्रभान टंडन जी (पार्षद), लाला राम चंद्रवंशी जी रैतापरा ,राजू चंद्रवंशी जी (जनपद सदस्य),रामप्रसाद कुर्रे जी(सरपंच कंझेटा),मोचन चंद्रवंशी जी, रामावतार साहू जी, धन्नु यादव जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सरपंच एवं उप सरपंच के साथ पंचायत प्रतिनिधि के रूप में पंचगन नारायण पात्रे जी, संतोष पात्रे जी, दुखन चौहान जी, श्रीमती केरा बाई जी, श्रीमती दुखिया बाई जी, अमृत पात्रे जी के साथ पंचायत सचिव राखी धुर्वे जी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।