World
Columbia News: कोलंबिया के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे पूर्व विद्रोही पेट्रो, जून में जीता था चुनाव

Columbia News: पूर्व विद्रोही पेट्रो की जीत कोलंबिया के लिए असाधारण भी है क्योंकि देश में मतदाता पहले से ही वामपंथी नेताओं का समर्थन नहीं करते थे। वामपंथी नेताओं पर अक्सर अपराध पर नरम रवैया रखने या गुरिल्लाओं से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया जाता है।