बस और स्कूटी में टक्कर, मौके पर ही स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत

सड़क दुर्घटनाओं में मौत से काली सड़कें हो रही लाल

बोड़ला। प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन आए दिन किसी न किसी परिवार की जान ले रहे हैं। सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। लापरवाही के कारण हादसे बढ़े हैं। हर दूसरे से तीसरे दिन सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। इसके अलावा घायलों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
नगर पंचायत बोड़ला से 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर बांधाटोला के पास बुधवार दोपहर 2.30 बजे तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने धारा 304 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
मृतक भगत सिंह पिता रामसिंह मेरावी उम्र 50 वर्ष मूल निवासी ग्राम टोपला मध्यप्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ राजमहल कॉलोनी बोड़ला में रह रहा था। बुधवार दोपहर भगत सिंह अपनी स्कूटी से बांधाटोला अपने घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे भोरमदेव ट्रेवल्स की बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में भगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मृतक ने एक दिन पहले ही खरीदी थी नई स्कूटी
मृतक भगत सिंह ने एक दिन पहले मंगलवार को ही नई स्कूटी खरीदी थी। वह पेशे से खानसामा था, जो बोड़ला से 3 दूर नेशनल हाईवे पर अमलीडीह के पास एक ढाबे में काम करता था। हादसे से पहले वह अपनी नई स्कूटी पर ढाबे से घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मारी।