कल होगा कलेक्ट्रेड घेराव बढ़ते अपराध हत्याकांड पर सरकार व पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ आंदोलन

VIKASH SONI

कल होगा कलेक्ट्रेड घेराव बढ़ते अपराध हत्याकांड पर सरकार व पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ आंदोलन

:- युवा आक्रोश हुंकार रैली व कलेक्ट्रेड घेराव कबीरधाम

मुद्दा :- ज़िले हो रहे लगातार हत्याओं अपराधों के ख़िलाफ़ व देश में बढ़ती महंगाई,बेरोज़गारी,को लेकर

युवा कांग्रेस एनएसयूआई कांग्रेस का सयुक्त जंगी आंदोलन कलेक्ट्रेड घेराव ।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के कई युवा नेता आंदोलन में होंगे शामिल

संत कबीर के धाम ज़िला कवर्धा में दिन प्रतिदिन लगातार अलग अलग स्थानों शहरों गावो में बढ़ते अपराध हत्याकांड और देश में बढ़ती महंगाई,बेरोज़गारी के मुद्दों को लेकर 28 फ़रवरी को कांग्रेस के युवाओं द्वारा कलेक्ट्रेड घेराव कर सरकार को आईना दिखाया जायेगा ।
युवा कांग्रेस अथवा एनएसयूआई के युवा नेताओ द्वारा उक्त आंदोलन तय किया गया हैं जिसमें प्रदेश स्तर के युवानेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश सर्मा,ज़िला प्रभारी जसमीत सर्मा एनएसयूआई छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित प्रदेश की अन्य युवा नेता उक्त आंदोलन में शामिल होंगे जिनके अगवाई में युवा – आक्रोश हुंकार भरेगी
कार्यक्रम की सुरुवात दोपहर एक बजे अतिथियों के आगमन स्वागत से होगा जहां रायपुर बाई पास से बाईक रैली कर भारत माता चौक पर सभा आयोजित होगी इसके उपरांत सभी आंदोलनकर्ता रैली निकाल कर अपनी मांगो के साथ कलेक्टर घेराव करेंगे ।

इस आंदोलन को लेकर युवा कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष चंद्रभान कोशले व एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी सहित दोनों विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा व तेजस्वी चन्द्रवंशी द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर रहे है इन दोनों संगठनों के विधानसभा,ब्लॉक अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने ज़िले के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम युवाओ से आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुवे आमंत्रित किया है ।
साथ ही इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से सफल बनाने के लिए ज़िले के कुशल नेतृत्वकर्ता व अनुभवी युवा नेता आनंद सिंह व गोपाल चन्द्रवंशी दोनों विंग संगठनों के साथ इस आंदोलन में संगठनात्मक व्यवस्था इनका शरक्षण कर रहे जिससे निश्चित ही यह आंदोलन बेहतर रहेगी व हज़ारो युवा संगठित रूप से ज़िले की आवाज़ बुलंद कर अपनी माँग सरकार तक पहुँचायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा महिलाओं का मत्स्य पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ

तरेगांव जंगल के वनधन विकास केंद्र में शुरू हुआ मछली पालन प्रशिक्षण विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा महिलाओं का मत्स्य पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ नाबार्ड के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए आयोजित हो रहा मछली पालन प्रशिक्षण तरेगांव जंगल /-विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए मछली […]

You May Like

You cannot copy content of this page