कलेक्टर ने आरटीई के तहत जिले के निजी स्कूल में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

खैरागढ़ 27 जुलाई 2024// छ०ग० शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के सफल प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के सभी गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय विद्यालयों हेतु प्रति विद्यालय में शासन के अधीनस्थ जिले के प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को मेंटर नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आरटीई के तहत जिले के भूलाटोला स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (नेशनल स्कूल ऑफ एजूकेशन) का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, पेयजल, बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता आदि का जायजा लिया। जिसमे सभी मापदंडों में शाला का परिणाम संतोषप्रद रहा, इसके अलावा उन्होंने बाल शिक्षा अधिकार के तहत शाला में अध्यनरत 68 बच्चों का भौतिक सत्यापन, ड्रापआउट बच्चों की जांच, शिक्षकों की संख्या आदि बिंदुओं पर भी निरीक्षण किया।उन्होंने सभी बच्चों से चर्चा की तथा शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसीजी को अग्निशमन गाड़ी की सौगात जिले में लंबे समय से थी मांग आपात कालीन स्थितियों से निपटने मिलेगी मदद

केसीजी को अग्निशमन गाड़ी की सौगात जिले में लंबे समय से थी मांग आपात कालीन स्थितियों से निपटने मिलेगी मदद खैरागढ़ 27 जुलाई 2024// जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की बहुप्रतीक्षित मांग अंततः पूरी हो गई है। गत वर्ष से ही जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व एवं […]

You May Like

You cannot copy content of this page