ChhattisgarhINDIAखास-खबर

विद्यार्थियों के हित में चरणबद्ध ढंग से संपूर्ण कार्य समय सीमा में कराएं-कलेक्टर श्री वर्मा

AP News आपकी आवाज़ विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

कलेक्टर की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

खैरागढ़ 29 अगस्त 2024// पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने प्रभारी प्राचार्य  अंजय कुमार द्वारा कार्य सूची के विभिन्न बिंदुओं की प्रस्तुति के दौरान अनेक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के कल्याण के लिए गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ अन्य अधोसंरचना के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने विद्यालय परिसर में पेयजल की बेहतर व्यवस्था, मैदान के मध्य के बिजली के तारों को हटवाने, मैदान के चारों ओर रोड के निर्माण आदि के संबंध में स्वयं दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और स्कूल प्रशासन से इस संबंध में शासन के संबंधित विभागों से सहयोग लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने प्रवेश के संबंध में समय-समय पर आने वाली रिक्तियों को सार्वजनिक सूचना विज्ञापन आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय के खेल के मैदान में प्रारंभ से बने हुए बड़े गड्ढे को भरवाने के संबंध में विद्यालय की पहल पर हरसंभव सहयोग उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
प्रारंभ में प्रभारी प्राचार्य  अंजय कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यालय पहुंचने पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा का स्वागत किया। कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर और उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बैठक में कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के साथ-साथ संयुक्त कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष श्री सुरेंद्र ठाकुर, समिति के सदस्य सचिव एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अंजय कुमार, सदस्यों के रूप में शिक्षाविद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के डॉ. राजन यादव, विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ.दिवाकर कश्यप सहायक प्राध्यापक गायन, श्री शिव नारायण मौरे सगीतकार (तबला), डॉ.देवमाइत मिंज, प्राध्यापक हिंदी, अन्य सदस्यों में  सी.आर. चौरेंद्र, एसडीओ बीएसएनएल,  संजय जागृत अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग, अभिभावक सदस्य  निखिल सिंह और  प्रिया जैन तथा अध्यापक प्रतिनिधि डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय शामिल थे।
प्रभारी प्राचार्य  अंजय कुमार ने इस वर्ष विद्यालय के प्रवेश, नामांकन, स्टाफ की अद्यतन स्थिति, सत्र 2023 – 24 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम समेत अन्य कक्षाओं के परीक्षा परिणाम, पिछली छमाही बैठक के बाद से विद्यालय में अब तक हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आगामी कार्यों, आवश्यक वस्तुओं की खरीद, मैदान के बीचों-बीच आए बिजली के हाईवोल्टेज तारों को हटवाने, खेलकूद मैदान का घेरा बनाते हुए रोड निर्माण आदि के संबंध में समिति के समक्ष निवेदन करते हुए अनुमोदन का प्रस्ताव रखा, जिन्हें नियमानुसार पूर्ण करवाने के लिए स्वीकृत किया गया। समिति के अभिभावक सदस्यों एवं अन्य सदस्यों ने भी समिति के समक्ष अनेक सुझाव रखे, जिन्हें पूरा करने के लिए प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने हर संभव प्रयत्न का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री संदेश निनावे ने किया। समापन में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ. योगेंद्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>