कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा- जिले में प्रवेश के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य – आदेश का कठोरता से पालन करें
कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रशासन हाई-अलर्ट
कबीरधाम जिले और राज्य की प्रवेश सीमा चिल्फी और पोलमी में कड़ी चौकसी
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी प्रवेश मार्गो के तैनात चेक पोस्ट का ओचक निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा- जिले में प्रवेश के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य – आदेश का कठोरता से पालन करें
कवर्धा, 09 अप्रैल 2021। कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण के लिए जिले सभी प्रवेश मुख्य मार्गों पर बहुत कठोरता से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखने पर ही जिले के प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के अभी प्रमुख प्रवेश मार्गो, कवर्धा- राजनादगांव मार्ग के ग्राम निरोधी, कवर्धा-बेमेतरा मार्ग के ग्राम अगरी, तथा छत्तीसगढ़ सीमा प्रवेश मार्ग चिल्फी, पंडरिया विकासखण्ड के अंतिम ग्राम पोलमी में चेक पोस्ट लगा कर राज्य में आने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन स्थलों पर मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के ने आज संयुक्त रूप में उन सभी प्रवेश मार्गो का ओचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के प्रवेश सीमा तैनात मेडिकल टीम, प्रशानिक टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि
कबीरधाम जिले के भीतर अन्य जिलों, राज्य से प्रवेश करने वाले प्रत्येक नागरिक को जिले की सीमा में प्रवेश के पूर्व विगत 3 दिवस के भीतर का कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिले के नागरिक जो कि ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय निकाय की सीमा के भीतर प्रवेश किए जाने की स्थिति में प्रत्येक नागरिक को प्रवेश के पूर्व विगत 3 दिवस के भीतर का कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही नगरीय निकाय सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिले के सभी बैंक में आम नागरिकों को बैंक में प्रवेश के पूर्व विगत 3 दिवस तक का कोरोना नेगेटीव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोरोना जांच रिपोर्ट हेतु मोबाईल में प्राप्त मैसेज भी होगा। निगेटिव कोरोना रिपोर्ट होने (मैसेज, दस्तावेज) की दशा में आईडी दिखाना अनिवार्य होगा। इस सभी आदेशों का कठोरता से पालन सुनिशित करें।