ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

आमजनता की समस्याओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने पुरजोर कोशिश करें राजस्व अधिकारी-कलेक्टर श्री शर्मा

लंबित राजस्व प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 25 जून 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में राजस्व विभाग के काम-काज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री अनिल सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री प्रकश टंडन, श्री दिलेराम डाहिरे सहित राजस्व और सभी तहसीलों के तहसीलदार मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानो से होती है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बटवारा और सीमांकन की होती है। उन्होंने किसानों की लंबित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कहा कि राजस्व वसूली, अतिक्रमण के प्रकरण, रिकार्डो के संशोधन, ऋण पुस्तिका का वितरण, भू-अर्जन के प्रकरणों,कोर्ट में लंबित प्रकरणों आदि कार्यो को भी प्राथमिकता से देने के निर्देश दिए।
 कलेटक्टर श्री शर्मा ने प्राकृतिक आपदा के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के भीतर प्रकरण बनाकर मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने किसानों के फसलों की क्षति का आंकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत प्रकरण बनाकर संबंधित किसानों को मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में दौरा कर ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर जन समस्या का समाधान करें। उन्होंने बाढ़ से पहले सभी जर्जर पुलिया का निरीक्षण कर बैरिकेट्स लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कोविड-19 से जिनके माता-पिता के निधन हो गया है ऐसे बालको को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए है। इसी तरह उन्होंने बारदाने का कलेक्शन, राशन भंडारण, रोका छेका, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वृक्षारोपण योजना, खाद बीज की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी माह में कोविड-19 के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए शादी, समारोह, जन्मोत्सव एवं अन्य कार्यक्रमों में 50 की संख्या निर्धारित रखने, गांव-गांव में सर्वेकर सिमटम्स व्यक्ति की पहचानकर दवाई उपलब्ध कराने और सतत संपर्क में रहकर जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना मास्क पहने व्यक्ति को घूमते पाए जाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले के सभी गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हर गांव में सरकारी कर्मचारी के माध्यम से जागरूक करके टीकाकरण कराने प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि आगामी माह में कोरोना की चैन रोकने ग्राम वार इच्छुक युवाओं की टीम बनाए और ताकि टीम के माध्यम से टेंस्टिंग, टीकाकरण के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कबीरधाम जिले को तीसरी लहर से बचाने के लिए आने वाले समय में गंभीर मरीजों के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन युक्त 30-30 बेड़ व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियो को मौसमी बीमारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र अंतर्गत पानी की पाईप नाली में न हो, पाईप अगर नाली में है तो उसे अलग करने और लीकेज पाईप को सुधारने कहा। उन्होंने स्कूल कॉलज, हॉस्पिटल और पानी टंकी को साफ कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page