दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मवेशियों को सड़कों से हटाकर स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर श्री चंद्रवाल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में कमजोर विभागों को सुधार के निर्देश
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

खैरागढ़, 11 सितम्बर 2025// कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागवार कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर घुमंतू मवेशियों के वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ मवेशियों को सड़कों से हटाकर उनके लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को पूरी तरह रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में बनाए गए कांजी हाउज की स्थिति की भी विस्तृत जानकारी ली और मवेशी प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रगति ही जिले की कार्यकुशलता का आधार है। जिन विभागों की रैंकिंग कमजोर है, उन्हें तत्काल सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर लागू करनी होगी। सभी विभाग प्रमुखों को नियमित रूप से डेटा अपडेट करने और लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
राजस्व एवं किसान पंजीयन कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। किसानों के हित में उन्होंने एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से हो रहे पंजीयन कार्य की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र किसानों का समय पर पंजीयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @2047 पर विशेष फोकस कलेक्टर ने राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @2047 दस्तावेज़ की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अधोसंरचना विकास के साथ ही शिक्षा और स्किल्ड विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, सामाजिक न्याय और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में ठोस पहल सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी कार्ययोजना तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करे, तभी जिले का सर्वांगीण विकास संभव है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, दोनों अनुभागों के एसडीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।