ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें – कलेक्टर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

समय-सीमा की समीक्षा बैठक सम्पन्न, विभागीय कार्यों में गति लाने के निर्देश

खैरागढ़, 08 जुलाई 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनसंबंधित मामलों का निपटारा तय समय-सीमा में प्रभावी, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयोजित शिविरों की सैचुरेशन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का डेटा शीघ्र संकलित कर उपलब्ध कराया जाए। राजस्व विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व संबंधी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है और समय पर निराकरण सुनिश्चित करना होगा।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र के गांवों में बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने तथा स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिशित करने के निर्देश दिए। साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के प्रमुख बांधों में जलभराव की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने सुरक्षात्मक और प्रबंधकीय उपायों को समय पर लागू करने के निर्देश दिए। लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए कलेक्टर के स्वास्थ्य विभाग को सतर्क और सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जलजनित बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव-गांव पहुंचकर निगरानी रखनी होगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि हैंडपंपों में नियमित रूप से क्लोरीन का उपयोग किया जाए तथा हैंडपंप के आसपास जल जमाव की स्थिति का त्वरित निराकरण किया जाए, ताकि गंदे पानी से फैलने वाले संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।

इसी प्रकार ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारियों की ऑनबोर्डिंग की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अब तक ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या, उनके एक्टिव तथा इनएक्टिव स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक ऑनबोर्डिंग पूर्ण नहीं की गई है, उन्हें शीघ्र ऑनबोर्ड करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान वनमंडलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों के निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालय परिसरों में पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने की अपील की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने बैठक में कलेक्टर के दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान-गंडई एसडीएम  अविनाश ठाकुर सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page