AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकारजिला ब्यूरो केसीजी
कलेक्टर ने किया पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रगति की समीक्षा
खैरागढ़ 22 सितंबर 2024//कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना का सभी संबंधित अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिले के लोगों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिलाएं तथा योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ट्रेनिंग भी कराएं। कलेक्टर श्री वर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापारों को लाभ देना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को कम ब्याज में ऋण दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों की मदद से काम करने वाले कारीगरों, शिल्पकारों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थी को प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके लिए रोजाना 500 रुपये का स्टाइपैंड दिया जाता है। साथ ही टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयास करें, जिससे गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को आवेदक द्वारा सीएससी सेंटर के माध्यम से किए गए आवेदन को कलेक्टर की आईडी में तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिससे आगे की कार्यवाही किया जा सके। गौरतलब है कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाना, कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़कर उनका कौशल विकास करना, उनकी योग्यता, क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक औजार , टूलकिट प्रदान करना है। साथ ही उन्हें काम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना तथा उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ना है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रबंधक परमेश्वर साहू, जनपद पंचायत सीईओ खैरागढ़ शिशिर शर्मा, सीईओ छुईखदान रवि कुमार सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।