शासन की योजनाओं का लाभ समय पर आम नागरिकों तक पहुंचे – कलेक्टर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
उपार्जन केंद्रों में किसानों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का होगा आयोजन
ग्राम पंचायतों में लगेगें शिविर, आमनजों की समस्याओं का होगा समाधान
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, विभागीय कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
खैरागढ़ : कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यों में गति लाने तथा लंबित मामलों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र युवाओं तथा 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को भी शामिल करते हुए फॉर्म-6 भरवाए जाने की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कार्य करें।
राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने राजस्व एवं न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए समय-सीमा से बाहर लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने धान खरीदी की प्रगति की जानकारी लेते हुए गति लाने तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के अंतर्गत प्रमाण-पत्रों सहित अन्य सेवाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करने कहा। साथ ही ई-ऑफिस के अंतर्गत विभागवार फाइल संचालन की जानकारी लेते हुए स्पष्ट किया गया कि 1 जनवरी 2026 से सभी शासकीय फाइलें अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित की जाएंगी।
19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का होगा आयोजन
बैठक में बताया गया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गांवों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ, आवश्यक प्रमाण-पत्रों की सुविधा तथा जन शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में आधार ऐप के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों की अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करने, समग्र शिक्षा अंतर्गत अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, आयुष्मान कार्ड निर्माण में लक्ष्य पूर्ति तथा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक सोलर पैनल स्थापना के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख आपसी समन्वय से कार्य करें और शासन की योजनाओं का लाभ समय पर आम नागरिकों तक पहुंचे। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम छुईखदान-गंडई अविनाश ठाकुर, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

