साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने की योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
धान खरीदी को लेकर आपसी समन्वय से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
खैरागढ़ : जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में जारी धान खरीदी कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए धान खरीदी, उठाव एवं परिवहन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया पूर्ण होने में अब केवल चार दिवस शेष हैं, ऐसे में आगामी चार दिनों के भीतर सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर धान खरीदी एवं उठाव की प्रक्रिया को सुचारु एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी खरीदी या संग्रहण केंद्र में धान का अनावश्यक भंडारण न हो, उठाव कार्य में तेजी लाई जाए तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गुणवत्ता मानकों के अनुरूप धान खरीदी सुनिश्चित करने एवं सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने वय वंदन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं में प्राप्त उपलब्धि ही अधिकारियों के कार्य निष्पादन का प्रमुख मापदंड होगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
