कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने ‘‘सी मार्ट‘‘ स्थापना की तैयारियों का जायजा लिया
कवर्धा-कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय भवन के पीछे स्थित मंगल भवन में महिला समूह द्वारा संचालित होने वाले सी-मार्ट की तैयारियों का जायजा लिया। सी मार्ट स्थापना के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मंगल भवन में होने वाले सी मार्ट स्थापना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भवन का पेट, पुट्टी, रंग रोगन कार्य, सामने प्रवेश द्वार, रिक्त स्थान पर शेड लगाये जाने, महिला-पुरूष प्रसाधन जल्द से जल्द तैयार कराये जाने को कहा। महिला समूह की टीम को सी मार्ट में विक्रय होने वाले सामाग्रियों की सूची तैयार करने को कहा। सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु बेहतर ढंग से कार्य योजना बनायें, उन्होनें बताया कि सी मार्ट में महिला समूह को रोजगार के माध्यम से जोड़कर वहां दैनिक उपयोगी की सामाग्री का विक्रय किया जायेगा। रायपुर बिलासपुर, दुर्ग भिलाई की तर्ज पर सी मार्ट की स्थापना की जा रही है जल्द ही इसका शुभारंभ हो जायेगा। इससे जुडकर महिला अपना आय अर्जित करेगी। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्तीकरण व स्वालंबी बनाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं से जोड़ा रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता एम.एल.कुर्रे, विरेन्द्र नवघरे,कौशल विकास कुमुद मिश्रा, मिशन प्रबंधक गोपाल पंडित, सुख बाई टोण्डे, सामुदायिक संगठक सुनीता ठाकुर, अनिता कामडे, राजबती धुर्वे, महिला समूह की टीम उपस्थित रहे।