हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 2021 के संचालन के संबंध में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जारी किया दिशा निर्देश
कवर्धा, 06 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाले हाई स्कूल की परीक्षा 15 अप्रैल से एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 03 मई से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को विशेष ध्यान रखते हुए हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 2021 के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है और परीक्षा का संचालन सतर्कता से संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस संबंध में समस्त प्रचार्य, केन्द्राध्यक्ष शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल को आवश्यक तैयारी रखने निर्देश दिए है।
जारी दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से सेनेटायजर का प्रयोग कराने, सभी परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी, कर्मचारी को लिये मास्क अनिवार्य रहेगा, परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन कराने तथा 1 टेबल,बेंच कुर्सी पर 1 ही परीक्षार्थी को बिठाया जाए। यदि परीक्षा समय के पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुचते है तो किसी भी स्थिति में किसी स्थान पर भीड एकत्रित न हो, यथा संभव उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दें। परीक्षार्थियों के सायकलो को दूर-दूर में रखने के लिए निर्देशित करे, ताकि यहा पर भी सोशल डिस्टेशिंग का पालन हो। जिसके लिये पृथक से ड्यूटी लगाई जाए। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी किसी परीक्षा केन्द्र में शामिल होने की अनुमति चाहते हो, तो उन्हे अनुमति प्रदान करते हुए पृथक से कक्ष में बैठाकर पर्यवेक्षक लगा कर परीक्षा से तथा इसकी सूचना तत्काल निकट के स्वास्थ्य केन्द्र को देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, के परीक्षा प्रभारी श्री व्ही.एन. तिवारी के व्हाटसाप नम्बर 9993351038 में सूचित करें। परीक्षा समापन उपरांत कमरे से निकलने को बाद परीक्षार्थियों की भीड़ जमा न हो जिसके लिये परीक्षार्थियों को समझाइस देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु पृथक से शिक्षका की इयूटी लगाया जाये। पूरे परीक्षा के दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में दिये गये निर्देशो का पूर्णतः पालन किया जाये। किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में नकल, सामूहिक नकल की स्थिति निर्मित न हो अन्यथा संबंधित पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा का संचालन एवं अभिलेखो का संधारण किया जाये। परीक्षा की गोपनीयता बनाये रखे। प्रश्न पत्र का पैकेट सावधानीपूर्वक निर्धारित तिथि के प्रश्न पत्र को ही निर्धारित समय में ही खोल कर विद्यार्थियों को वितरित किया जाये।