कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए


कवर्धा, 08 नवम्बर 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुखों को सप्ताह में एक दिन अपने कार्यालय में जनदर्शन शिविर लगाने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। जनदर्शन शिविर प्रति सोमवार को 2 बजे से 4 बजे तक जिला अधिकारी अपने कार्यालय में करेंगे और कलेक्टोरेट कार्यायल में दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक जनदर्शन शिविर किए जाएंगे। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों को सभी आवेदनों का रिकार्ड मेंटेन्स और सभी प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री बी. एस. उइके, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सुश्री दिप्ती, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री दिलेराम डाहिरे एवं जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपसंचाल कृषि से धान पंजीयन के बारे में आवश्वयक जानकारी ली। उन्होंने जो नए किसान इस बार धान बेंचेंगे और जिसके नए रकबे का पंजीयन नहीं हो पाया है ऐसे किसानों के लिए गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोदो, कुटकी, रागी के खरीदी के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना टेस्टिंग की गति बढ़ाने और सामुदायिक सर्वे कर बाहर से आए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर टेस्टिंग करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अभी तक जो अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना टीका के दोनो डोज नहीं लगवा पाएं है उन्हें सोमवार तक दोनो डोज लगवाने के लिए कहा। उन्होंने ब्लॉक मुख्यायल में नए ऑडिटोरियम भवन के संबंध में जानाकरी ली। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान के उठाव, जीवन दीप समिति, विभिन्न निधि से स्वीकृत कार्य, मेडिकल कॉलेज, शक्कर कारखाना, गोधन न्याय योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षाभी की। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।