कलेक्टर ने पिपरीया के एफसीआई गोदाम स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


लोकसभा निर्वाचन 2024

खैरागढ़ छुईखदान गंडई 02 मार्च 2024// कलेक्टर
चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए आज खैरागढ़ पिपरीया स्थित एफसीआई गोदाम में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होने संपूर्ण स्थल के सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ होने के दौरान सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित वाल्टर तिर्की, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, नयाब तहसीलदार जालबांधा मोहन लाल झारिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मतपेटी, ईव्हीएम वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा मीडियाकर्मियों के लिए उचित स्थल का भी निर्धारण किया गया।