कलेक्टर ने जिले में स्थापित प्रथम सोलर पार्क का किया निरीक्षण

जिले के सहसपुर में स्थापित है प्रदेश व जिले का प्रथम पुलिंग सबस्टेशन

सोलर पार्क से हो रहा प्रतिदिन 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन

जिले की प्रगति के लिहाज से सौर ऊर्जा एक जरुरी परियोजना, जिस पर और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत- कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा

खैरागढ़, 09 मई 2024//

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा आज बुधवार को ग्राम सहसपुर में स्थापित जिले के प्रथम सोलर पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सोलर पार्क के संबंध में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्री वर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले में सौर ऊर्जा को लेकर और अधिक संभानाओं पर गहन विचार-विमर्श किया। साथ ही सकारात्मक संभावनाओं की तलाश करने की बात कही।

कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा ने चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की प्रगति के लिहाज से सौर ऊर्जा एक जरुरी परियोजना है, जिस पर और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। जिले में जहाँ सौर परियोजना विकसित करने की संभावनाएं है, उस पर तेजी के साथ काम करना है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड खैरागढ़ के अंतर्गत ग्राम सहसपुर में मेसर्स एसआरवी सोलर ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 50 एकड़ भूमि में प्रदेश का प्रथम पुलिंग सबस्टेशन स्थापित किया गया है। जिसके संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता  छगन शर्मा ने बताया कि यह सोलर पार्क में 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो रहा है, उन्होंने बताया कि उत्पादित बिजली को ग्राम कुम्ही स्थित 132/33 केवी सबस्टेशन में इंजेक्ट किया जा रहा है। जिससे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बिजली आपूर्ति करने में सहूलियत हो रही है और आम उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है। यह भी जानकारी दी कि मेसर्स एसआरवी सोलर ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 7 सोलर कंपनियों के माध्यम से सोलर पार्क स्थापित किया गया है। इसके अलावा जिले में गंडई तहसील के ग्राम ठंडार में मेसर्स एसआरवी सोलर ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 40 मेगावाट का नये सोलर पार्क स्थापित करने का कार्य निर्माणाधीन है, निर्माण उपरांत उत्पादित बिजली को 132/33 केवी सबस्टेशन गंडई में इंजेक्ट किया जाएगा। निरिक्षण के दौरान सहायक अभियंता  केके सुनहरे एवं एसआरवी सोलर ऊर्जा प्राईवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट  एसके सतपथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पर पुलिस चौकी  जालबांधा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया

पुलिस चौकी जालबांधा थाना खेरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई दिनांक 08/05/2024 पुलिस् चौकी क्षेत्र ग्राम पवनतरा मे धारदार हासिया से वार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंतराल मे पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे आरोपी फरार था जिसे पतासाजी कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े  […]

You May Like

You cannot copy content of this page