बहुउद्देश्यीय विकास केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन पर जोर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 28 अगस्त 2025
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज छुईखदान विकासखंड के ग्राम तुमड़ादाह में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय विकास केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में संचालित आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बैगा परिवारों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामुदायिक गतिविधियों से जोड़ना है। उन्होंने प्राथमिक शाला में बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की जानकारी ली और बैगा परिवारों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। इस दौरान बैगा परिवारों ने उनके लिए बहुउद्देश्यीय विकास केंद्र खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त स्वर्णिम शुक्ला, बीईओ रामेन्द्र कुमार डड़सेना सहित बैगा ग्रामीण उपस्थित थे।