कलेक्टर ने मैनुअल गिरदावरी सर्वेक्षण का किया निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 15 सितम्बर 2025// जिले में चल रहे मैनुअल गिरदावरी सर्वेक्षण कार्य का कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज ग्राम मुंहडबरी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वेक्षण प्रक्रिया, कार्य की गुणवत्ता और किसानों से ली जा रही जानकारी का विस्तार से जायजा लिया।

कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गिरदावरी सर्वेक्षण समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सर्वेक्षण के आंकड़े किसानों के फसल बीमा, अनुदान, सब्सिडी और अन्य योजनाओं के लाभ तक पहुँच सुनिश्चित करेंगे। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य होगी।

उन्होंने किसानों से भी बातचीत कर उनकी राय जानी और आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें सटीक सर्वेक्षण के आधार पर प्राथमिकता से मिलेगा।
इस निरीक्षण अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार आशीष देवहारी, पटवारी सहित संबंधित विभागीय अमला मौजूद रहा।



