कलेक्टर ने किया भुजभुजी मंदिर का निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
खैरागढ़, 24 सितम्बर 2025 //
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत देवरचा के आश्रित ग्राम मड़वाभाटा स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध आस्था स्थल भुजभुजी मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों और मेलों को देखते हुए यातायात, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भुजभुजी मंदिर परिसर में स्थित प्राकृतिक कुंड वर्षभर जल से भरा रहता है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और आस्था का प्रमुख केंद्र है। पंचायत निधि से कुंड के चारों ओर सुरक्षा घेरा एवं सीढ़ियाँ निर्मित की गई हैं। प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा पर यहाँ भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने मैदान समतलीकरण, अतिरिक्त विद्युत पोल की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने, ज्योति कलश हेतु कक्ष निर्माण और पहुँच मार्ग के सुधार जैसे कार्यों को तत्काल प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मंदिर विकास को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए।
कलेक्टर ने कहा—
“भुजभुजी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं, इसलिए स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।