तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के शिक्षक भरत कुमार डोरे को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कुण्डा – पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण अंचल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा बना तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान। ज्ञातव्य हो कि जिले में नशा मुक्ति जनजारुकता अभियान रथयात्रा का शुभारंभ गुंझेटा स्कूल से शुरू करके पूरे जिले में अपने साथी शिक्षकों के साथ मिलकर रथ यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता रैली, नुक्कड़-नाटक, कला- जत्था, संगोष्ठी, पोस्टर तथा कविता के माध्यम से जागरूक किया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एक पहल प्रदेश के भविष्य को तंबाकू से बचाने चलाया जा रहा है।
जिसमें तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु 10 मापदंड पूरा करने पर शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा,विकासखंड- पंडरिया, जिला- कबीरधाम को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करते हुए माननीय जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जिला चिकित्सा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद नियंत्रण हेतु कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधान लागू किए हैं। कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधानों के उल्लंघन पर त्वरित कार्यवाही एवं तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मूल्यांकन प्रमाणीकरण हेतु तैयार ऐप के जरिए शिक्षक भरत कुमार डोरे नोडल शिक्षक के रूप में शिक्षकों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण भी देते आ रहे हैं। माननीय जिलाधीश महोदय ने शिक्षक श्री भरत कुमार डोरे द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।