खैरागढ़:- शिक्षक दिवस पर कलेक्टर ने 8 शिक्षकों को किया सम्मानित।

VIKASH SONI

शिक्षक दिवस पर कलेक्टर ने 8 शिक्षकों को किया सम्मानित

गुरु सबसे बड़ा होता है, उसका स्थान कोई नही ले सकता- कलेक्टर

कलेक्टर ने सभा को निष्पक्ष मतदान हेतु स्लोगन और शपथ के द्वारा किया जागरूक।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश, पुष्प गुच्छ, साल और श्रीफल देकर किया सम्मानित।

खैरागढ़, 05 सितम्बर 2023/ शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला के सेवानिवृत शिक्षको एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश, पुष्प गुच्छ, साल और श्रीफल भेंट किया गया।

गुरु सबसे बड़ा होता है, उसका स्थान कोई नही ले सकता- कलेक्टर
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा कि जीवन मे गुरु सबसे बड़ा होता है, उसका स्थान कोई नही ले सकता। आगे कहा कि मैं जब भी मिलता हूँ, अपने गुरुओं का सम्मान कर आशीर्वाद जरूर लेता हूँ। इस अवसर जिले के सेवानिवृत 8 शिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने अपने हाथों से सम्मान में कर्मचारियों को पीपीओ/जीपीओ पेंशन आदेश, पुष्प गुच्छ, साल और श्रीफल सौंपकर सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में निष्पक्ष मतदान हेतु स्लोगन और शपथ दिलाकर लोगो को जागरूक किया गया।

शिक्षक दिवस पर इनका हुआ सम्मान
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस में जिले के सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया- इनमें दिलीप कुमार वर्मा, धनऊ राम साहू, अंजोर दास सायतोड़े, ठाकुर राम वर्मा, मदन मोहन कौशिक, नारायण दास वैष्णव, चन्द्रकिशोर कामड़े, शिवरेखा साह और दिव्यप्रभा मंडावी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आदि सम्मीलित हुए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव, जिला कोषालय अधिकारी गिरीश देवांगन, नीलम राजपूत, रमेंद्र डडसेना, डॉ मकसूद, सुजीत चौहान एवं शिक्षा विभाग और जिला कोषालय के अन्य अधिकारी और सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के परिवार के लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खैरागढ़ में प्रथम स्थापना उत्सव में कल बिखरेगा रंग-झरोखा का सप्तरंग।

खैरागढ़ में प्रथम स्थापना उत्सव में कल बिखरेगा रंग-झरोखा का सप्तरंग। भारी संख्या में उमड़ेगी दर्शकों की भीड़, कलेक्टर ने लिया तैयारी का पूर्ण जायजा उत्सव का मुख्य आकर्षण होगा नामचीन कलाकार दुष्यंत हरमुख का रंग-झरोखा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से होगा शुभारंभ प्रातः 9 बजे और संध्या 5 बजे से होंगी […]

You May Like

You cannot copy content of this page