ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये

कवर्धा, 08 मार्च 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंटवार्ता तथा जिले के प्रभारी व अन्य मंत्रियों के जनसंपर्क के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के विशेष कार्ययोजना के बारे में चर्चा  की। बैठक में स्कूल छात्रावास, आश्रम सहित विभिन्न विभागों में बने किचन गार्डन में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने कहा गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी विभाग के चलाए जा रहे हितग्राही मूलक योजना से लाभन्वित लगभग 5 हितग्राहियों से टीएल में फोन के माध्यम से बात कराएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री दिलेराम डाहिरे, श्रीमती रेखा चंद्रा एवं जनपद पंचाययत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले में नविनिर्मित मल्टीयूटीलिटी सेन्टर की समीक्षा कर उसके आसपास सामुदायिक कृषि के लिए 10-10 एकड़ की शासकीय चिन्हांकित भूमि पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम की शुरूआत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन तथा अवैध परिवहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रतिदिन कार्यवाही की जानकरी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि परिवार के कोई भी 1 सदस्य का जाति प्रमाण बनता है तो परिवार के सभी सदस्यों का जाति एक ही है। इसको ध्यान में रखते हुए बाकि सभी सदस्यों का जाति प्रमण पत्र प्राथमिकता से बनाया जाए।
उन्होंने बैठक में बताया कि अधिकारी, कर्मचारी या आम लोग दूसरे राज्य से आते है तो कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। जब तक रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक गाइडलाईन का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहना होगा। उन्होंने बताया कि अगर परिवार के कोई एक सदस्य भी पॉजिटिव आता है तो परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना जांच करवाना होगा। उन्होंने समस्त एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए हॉट बाजारों एवं नगर के भीड़ भाड़ वाले एरिया में बिना मास्क वालों के उपर अभियान चालने के लिए कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक, एथनॉल प्लांट, धान के उठाव, जीवन दीप समिति की बैठक, विभागीय पदोन्नति, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य और प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page