ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों से कलेक्टर ने विडियों कॉल कर ली योजना की जानकारी

गोबर बेचने वाले हितग्रहियों और जैविक खाद बनाने वाली महिला समूह ने गोधन योजना को ग्रामीणों की जीवन में बदलाव लाने के लिए सबसे अच्छा योजना बताया

जिले में नवाचार करते हुए शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी सीधे हितग्राहियों से लिया गया

कवर्धा, 08 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों से कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. द्वारा हितग्राहियों को विडियो कॉल कर योजना के क्रियान्वयन और उससे होने वाली लाभ की जानकारी ली गई। श्रीमती हेमबाई पटेल गोबर विक्रेता ग्राम राजानवागांव विकासखण्ड बोड़ला से विडियो कॉल के द्वारा बात किया गया जिसमें श्रीमति हेमबाई पटेल ने बताया कि उनके द्वारा 18,770 रूपये का गोबर कुल 9385 किलोग्राम विक्रय किया गया है ।वर्तमान में 17,000 रूपये से अधिक की राशि बैंक खाते में प्राप्त हो चुका है तथा शेश राशि आगामी दिनों में प्राप्त होने की बात की गई। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने पुछा की इस राशि का उपयोग आपके द्वारा किस काम के लिए किया जायेगा तो हेमबाई ने बताया कि उनके भाई के विवाह में इस राशि को ख़र्च करने की योजना बनाई है जिससे कि घर का मांगलिक कार्य अच्छे से पूरा हो जाए
श्री देवेन्द्र कौशिक समिति प्रबंधक गोछिया, जनपद पंचायत स.लोहारा से विडियो कॉल के द्वारा योजना की जानकारी ली गई। श्री देवेन्द्र कौशिक ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 10 रूपये प्रति किलो की दर से 102.30 क्वींटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय अभी तक किया जा चूका है जिससे 90 कृषकों को लाभ हुआ है तथा वर्तमान में 84.80 क्वींटल खाद सोसायटी में उपलब्ध है जिसे ग्रामीणों की मांग पर निर्धारित दर में देने की जानकारी दिया गया। गोधन न्याय योजना के संबध में पुछने पर देवेन्द्र कौशिक ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों में गोबर के बिक्री को बहुत अधिक उत्साह है और यह सीधे रूप से ग्रामीण को लाभान्वित कर रहा है।
श्री दयालु साहू वर्मी कम्पोस्ट क्रेता तालपुर विकासखण्ड स.लोहारा से कलेक्टर एवं सीईओं जिला पंचायत द्वारा विडियों कॉल के माध्यम से गोधन न्याय योजना की जानकारी ली गई। श्री  दयालु साहू ने अपने अनुभव को बताया कि विरेन्द्र नगर गौठान से उनके द्वारा 10 रूपये प्रति किलों की दर से 6 क्वींटल वर्मी कम्पोस्ट खाद क्रय किया गया है जिसे वे अपने खेती के कार्य में उपयोग करेंगे। कलेक्टर को जानकारी देते हुए श्री दयालु साहू ने बताया कि उनके पास कुल 1.5 एकड़ की कृषि भूमि है जिसमें से आधे एकड़ में जैविक खेती करने की योजना बनाया हूं क्योंकि इससे फसल उत्पादन अच्छा होता है जमीन की उर्वरकता बढ़ती है साथ ही बाजार में ऐसे फसलों की अत्यधिक मांग है। श्री दयालु साहू ने गोधन न्याय योजना की सराहना करते हुए बताया कि उनके द्वारा टमाटर, गोभी, मिर्ची, प्याज, आलू, बैगन की खेती किया जा रहा है।
कबीरधाम जिले में गोधन न्याय योजना के प्रारंभ से ही बहुत से ग्रामीण जुड़कर योजना का लाभ ले रहें है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. ने ग्रामीणो से विडियो कॉल में चर्चा के दौरान जिले के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 4,807 ग्रामीण गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए है। जिसमें जनपद पंचायत बोडला 1997, जनपद पंचायत पण्डरिया 1004, जनपद पंचायत कवर्धा 603, जनपद पंचायत स.लोहारा 1203 में ग्रामीण पंजीकृत है। जिले के 220 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य निरन्तर चल रहा है तथा अब तक 14499.74 टन गोबर की खरीदी जिले में हो चुकी है तथा इसके एवज् में 2 करोड़ 85 लाख 76 हजार 535 रूपये का भुगतान उनके खातों में जारी किया जा चुका है। गौठानों में उपलब्ध गोबर से 569216 किलोंग्राम वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है जिसमें से 265680 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय हो चुका है। वर्मी खाद उत्पादन में जिले के 199 समूह कार्य कर रहीं है तथा इन समूह में महिलाओं कि संख्या 2382 है।
ज्ञात हो कि कबीरधाम जिले में नवाचार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह समय सीमा की बैठक प्रारंभ होने के साथ ही शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और की जानकारी सीधे ग्रामीणों से विडियों कॉल से जुड़कर ली जाएगी। नवाचार में सर्वप्रथम गोधन न्याय योजना से हो रहे फायदे से कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री दिलेराम डाहिरे, श्रीमती रेखा चंद्रा एवं जनपद पंचाययत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और समस्त विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page