ग्रीष्म कालीन अवकाश में विद्यार्थियों हेतु समर कैंप अयोजित करने कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश




छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में सभी स्कूलों में समर कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस दौरान बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर बहुमुखी विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियां अपने स्कूल, संकुल स्तर या गांव/शहर के सामुदायिक स्थलों पर आयोजित किया जाना है।
जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के अनुमोदन से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में भी 20 मई 2024 से जिले के सभी शालाओं में तत्काल लागू किया गया है। उल्लेखनीय है कि छात्र-छात्रओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनसे बहुमुखी कौशल का विकास किए जाने हेतु इनडोर गेम्स व इनडोर एक्टीविटि करावा जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस समर कैंप हेतु समय सारणी भी लागू किया गया है। जिसे संकुल स्तरीय भी करा सकते है। जिसमे योग, चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेान, नृत्य, सखेलकुद्ध आदि को प्रामिकता दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के दिशा निर्देशानुसार एवं सहायक संचालक डॉ रश्मि खरे द्वारा भी शालाओं को निर्देशित किया गया है।