कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर किया बाइक रैली को रवाना स्वीप के तहत निकाली गई बाइक रैली



खैरागढ़ 05 अप्रैल 2024// जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत खैरागढ़ के सचिवो एवं रोजगार सहायकों द्वारा खैरागढ़ नगर में बाइक रैली निकाली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में लगभग 200 सचिव एवं रोजगार सहायकों ने अपनी सहभागिता निभाई और खैरागढ़ के जनपद पंचायत से प्रारंभ कर अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, इतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, गोल बाजार ,इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ,अटल उद्यान ,जिला न्यायालय ,शुभम की मार्ट एवं कलेक्टर ऑफिस होते हुए जनपद पंचायत खैरागढ़ में समापन किया गया। बाईक रैली के दौरान सभी ने सब काम छोड़ कर पहले वोट देने के नारा लगाया तथा लोगो से अपने मत का उपयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर ,स्वीप नोडल अधिकारी लाल जी द्विवेदी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी शिशिर शर्मा, स्वीप सहायक नोडल के के वर्मा सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सचिव एवं रोजगार सहायक कार्यक्रम में शामिल हुए।