कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया औचक निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
मतदाता सूची में पारदर्शिता और शुद्धता पर दिया जोर

खैरागढ़ 13 नवम्बर 2025// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने गुरुवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कुम्ही, पांडादाह, चिखलदाह एवं नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाता सूची अद्यतन कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्य पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे, वहीं मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम नियमानुसार हटाए जाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य समय-सीमा के भीतर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। उन्होंने बीएलओ को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
