कलेक्टर ने की विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन कार्यों की गहन समीक्षा

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

निर्माण कार्य में लंबित भुगतान का शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

खैरागढ़ 21 सितंबर 2024// कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि किसी एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में भुगतान लंबित हो, तो उसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी एजेंसी द्वारा लंबित भुगतान के निराकरण में समस्या आ रही हो तो बताएं, उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा। जिले में निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में नहीं रुकना चाहिए। सभी निर्माण एजेंसी गंभीरतापूर्वक कार्य करें और निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूरा कराएं। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए भिलाई स्टील प्लांट मैत्री बाग के लिए बच्चो का दल हुआ रवाना।

एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए भिलाई स्टील प्लांट मैत्री बाग के लिए बच्चो का दल हुआ रवाना। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने हरिझंडी दिखाकर दल को किया रवानी। कवर्धा, 21 सितम्बर 2024। समग्र शिक्षा अंतर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिए ज़िला कबीरधाम के […]

You May Like

You cannot copy content of this page