कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने समय सीमा की बैठक लेकर जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन के प्रकरणों को तय सीमा में निराकृत करें— कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा

खैरागढ़, 14 मई 2024//

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने सभी जिला अधिकारियों की बारी—बारी से विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल—जीवन मिशन के संबंध में चर्चा कर जल—जीवन मिशन अंतर्गत गठित समितियों की जानकारी ली। साथ ही अन्य विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों में समितियां गठित होनी है एवं जिन विभागों में समितियों गठित नहीं हुई है। संबंधित विभाग समितियां गठित कर जिला कार्यालय को अवगत कराएं। इसके अलावा जिला के नवनिर्मित पोर्टल के संबंध में ई-जिला प्रबंधक से जानकारी ली और समस्त विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ऐतिहासिक स्थलों को चिन्हांकित कर उक्त स्थल की जानकारी फोटो के साथ जिला के पोर्टल में अपलोड कराएं। उन्होंने जिले के ऐतिहासिक मंडीप खोल गुफा पर चर्चा के दौरान कहा कि जिला के सीमा क्षेतत्रों में मंडीप खोल गुफा का साईन बोर्ड लगाकर और अधिक प्रचार—प्रसार किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने विभागीय चर्चा के दौरान कहा कि जिन विभागों को जिला निर्माण के पूर्व जमीन आबंटित हुई होगी, उनकी जानकारी बना लें। इसके अलावा जिले में खोले जाने वाले जनऔषधी केंद्रों पर भी चर्चा की। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों को समय—सीमा में निराकृत करें। उन्होंने कहा कि विभाग एक दूसरे के समन्वय के साथ कार्य करें। जिससे कार्य समयावधी में पूर्ण हो सके। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारि उपस्थित थे।