कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली


कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, 30 जनवरी 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक के पूर्व साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में भूमि, आवास, राजस्व सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिए। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन में मिलने वाले आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आवेदनों के निराकरण पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में आने वाले आवेदनों का यथा संभव निराकरण सुनिश्चित करने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि आवेदकों से मिलने वाले आवेदन पर कार्यवाही और उसके निराकरण की जानकारी आवेदक को भी उपलब्ध कराई जाए। जिससे आवेदक को भी जानकारी रहे कि उनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की गई है और वे संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि इस तरह से आमजन का प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा। साथ ही जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को सौपते हुए समस्त आवेदनों को त्वरित निराकृत कर अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ नेहा कपूर, परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य के कार्यों का लक्ष्य अनुसार प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन देना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों को लक्ष्य अनुसार राज्य से कार्य आवंटित है, वे अपने लक्ष्य अनुसार प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन देना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित विभागों को ब्लाकवार एवं राज्यवार रैंकिंग अनुसार रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक दिन सिकलसेल, आयुष्मान कार्ड का राज्यवार रैंकिग रिपोर्टिंग देने कहा है। बैठक में कलेक्टर वर्मा ने जिले में धान खरीदी के सम्बन्ध में संबधित अधिकारियों से जानकारी ली और धान उठाव के संबंध में समीक्षा की।
नई योजनाओं की जानकारी बैठक में रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग अंतर्गत शुरू होने वाली नई योजनाओं की जानकारी समय सीमा की बैठक में रखें। जिससे अन्य विभागों के समन्वय से होने वाले कार्यों में विभागों को अपने दायित्वों की जानकारी मिल सके। शासन से प्राप्त पत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि जिले में स्थित स्कूलों, अस्पतालों को साइलेंट जोन घोषित करने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है। जिस पर सम्बंधित संबंधित विभाग कार्य योजना बना कर कार्य प्रारंभ करने निर्देशित किए।