कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने ली समय सीमा की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों को माह अंत तक निराकृत करने के दिए निर्देश


समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश


खैरागढ़, 07 मई 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सर्वप्रथम पिछली बैठक में दिए निर्देशों का विभागवार समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री वर्मा ने विभागों से रिक्त पदों की भर्ती एवम विभागीय सेटअप की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में जिन विभागों के सेटअप नहीं है, उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने निर्देशित किए। साथ ही समस्त विभागों से जेम पोर्टल, सूचना के अधिकारी अधिनियम, लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं अन्य शासकीय पोर्टलों में विभागीय जानकारी पूर्ण रखने और जिन विभागों के पंजीयन नहीं हुए है, उन्हें पंजीयन कराकर जिला कार्यालय को अवगत कराने ने निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित शेष धान की स्थिति का आंकलन करते हुए उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी सीएमओ और सीईओ को जिले में लोगों को स्वीकृत आवास के निर्माण कार्यो की प्रगति पर चर्चा की तथा स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने राजस्व विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले में सीमांकन, नामांतरण की जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो रही है। साथ ही नए शिक्षण सत्र भी शुरू होने वाला है, जिसमें परीक्षार्थियों को जाति, आय, निवास सहित प्रमाण पत्रों की जरुरत पढ़ती है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रकरणों को तेजी से निराकृत करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 17 नए आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति प्राप्त होने की जानकारी दी। साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए नए आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के स्कूलों में मरम्मत कार्य के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने गंडई नगर व्याप्त यातायात समस्या को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने गंडई नगर पंचायत के सीएमओ को व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए नगर के बाजार मार्ग में यातायात के दबाव को कम करने हेतु आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। यहाँ मुख्य मार्ग किनारे लगने वाले ठेले-खोमचों को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक पहल करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार पराते, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उप संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थय अधिकारी गणेश वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।