कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आगामी निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने नोडल अधिकारियों की ली बैठक


सभी नोडल अधिकारीयों को जो भी दायित्व सौपी जाएगी उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा

चुनाव कार्य हेतु टेक्निकल टीम तथा दक्क्ष कम्प्युटर आपरेटर की टीम तैयार रखे जो चुनाव के समय महत्वपूर्ण कार्य कर सके
खैरागढ़ छुईखदान गंडई 01 मार्च 2024//
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आगामी निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी निर्वाचन में समय कम है, अत: सभी नोडल अधिकारीयों को जो भी दायित्व सौपी जाएगी उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। इस दौरान एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे उपस्थित रहे।
उन्होंने सामान्य शाखा, कर्मचारियों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र (डाक मत पत्र), प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, प्रवेश-पत्र निर्वाचन प्रपत्र व सामग्री, सामग्री क्रय और निविदा, चिकित्सा दल व किट की व्यवस्था, शिकायत शाखा, निर्वाचन व्यय लेखा, मानदेय, कानून व सुरक्षा व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण और प्रपत्र-सामग्री रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रदाय, कंप्यूटरीकरण और वेब कास्टिंग, स्वीप कार्यक्रम, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण पेड न्यूज के संबंध में तैयारियों पर विस्तार पूर्वक नोडल अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहां कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बैठक में ईवीएम, रूट चार्ट जैसी सभी प्रकार की निर्वाचन संबंधी जानकारी के संबंध उपस्थ्ति अधिकारियों से चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चुनाव में अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों कि भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
इसके साथ ही अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को जो भी दायित्व सौपी जाएगी उसे पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करें।
उन्होने ने कहा कि चुनाव कार्य हेतु टेक्निकल टीम तथा दक्क्ष कम्प्युटर आपरेटर की टीम तैयार रखे जो चुनाव के समय महत्वपूर्ण कार्य कर सके। इस दौरन उन्होने नोडलो अधिकारीयो से विधानसभा चुनाव में लिए गए अनुभवों के संबंध में चर्चा कर अवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने मतदान दल के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जलसंसाधन विभाग से कार्यपालन अभियंता मनोज कुमार पराते, कृषि विभाग से उप संचालक राजकुमार सोलंकी, लोकनिर्माण विभाग से कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर र्तिकी, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोशरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।