

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर आज अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर की गई समस्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम अनुसार बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के आगमन, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, शहीदों के परिजनों से मुलाकात एवं सम्मान, साथ ही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने रिहर्सल के पश्चात कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगर पश्चिम के माननीय विधायक राजेश मुणत शामिल होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर पूजा पिंचा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
13 विभागों की झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस वर्ष कुल 13 विभागों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नवाचारों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, यातायात पुलिस, जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल हैं।
झांकियों के माध्यम से शासन की योजनाओं, विकास कार्यों एवं जनसेवाओं को आम जनता के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

