कलेक्टर और एएसपी ने गणतंत्र दिवस किया अंतिम तैयारियां का किया निरीक्षण


खैरागढ़, 24 जनवरी 2024
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला मुख्यालय में स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में मनाई जाने वाली गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होनी वाली जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर दशरथ राजपूत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। कलेक्टर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर पूर्व वर्षो की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए समारोह को गरिमामय से आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर टंकेश्वर साहू, विद्युत विभाग ईई छगन शर्मा, सीएमओ प्रमोद शुक्ला सहित अन्य विभागीय एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।