ChhattisgarhRaipur
CM भूपेश आज से दो दिवसीय दौरे पर, दिल्ली में शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात, MP में चुनावी सभा


रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) गुरूवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. उनका यह दौरा दो दिन का होगा, जिसमें वह कई वरिष्ठ नेताओं मिलेंगे और प्रदेश की राजनीतिक हालातों पर गहन चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर करीब 1 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को मध्यप्रदेश भी जाएंगे. वहां वे दतिया, भांडेर और ग्वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव के स्टार प्रचारक हैं. पिछले दिनों उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.