वनांचल में बैगा आदिवासियों को कपडा वितरित किया गया।बच्चो को बिस्किट व चॉकलेट प्रदान किया गया
AP न्यूज़ पंडरिया-ब्लाक के वनांचल क्षेत्र स्थित गांव लिहाटोला व सेंदुरखार में बुधवार को कपड़ा,बिस्किट व चॉकलेट वितरण किया गया।वितरण के लिए पहुंचे मोहन राजपूत ने बताया कि नगर के गुरुनानक रेडीमेड के संचालक कपड़ा व्यवसायी रिक्की छाबड़ा द्वारा करीब 200 से अधिक कपड़े वितरण के लिए प्रदान किया गया था,जिसको जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया।श्री राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्ष श्री छाबड़ा सहित नगर के अन्य व्यवसायियों द्वारा कपड़ा प्रदान किया जाता है,जिसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है।
साथ ही अन्य कपड़ा दुकान से कपड़े कलेक्शन कर वनांचल के बैगा आदिवासी गांवो में पहुंचाया जाता है।उन्होंने बताया बुधवार को उक्त वनांचल गांवों के करीब 50 से अधिक परिवारों को 200 से अधिक कपड़े वितरित किये गए।वितरित किये गए कपड़ों में छोटे बच्चे,बड़ों के लिए पेंट,शर्ट, सहित महिलाओं के लिए लपडे भी शामिल थे।श्री राजपूत ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में अन्य गांवों में भी जरूरतमंद लोगों तक इस प्रकार का सहयोग पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।कपड़े मिलने से बैगा आदिवासियों को ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलती है,सभी लोगों को यथाशक्ति सहयोग प्रदान करना चाहिए।कपड़ा वितरण के दौरान मोहन राजपूत,शिक्षक जयचंद पैकवार,गणेश राम बांधे, माना राम कोशरिया,कली बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।