जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर्यावरणीय कृषि पद्धति से टिकाऊ आजीविका, पोषण एवं स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर रहे हैं विशेष संरक्षित जनजातियों PVTGs बैगा परिवारों द्वारा जिसे देखने, समझने निरंतर सामाजिक कार्यकर्ता, विषय विशेषज्ञों की टीम कार्यक्षेत्र में विजिट कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्री दीपक कुमार युवा पत्रकार दबंग केसरी राष्ट्रीय अखबार नई दिल्ली एवं श्री नर्मदा प्रसाद जी संपादक TNG7 न्यूज एवं सामुदायिक संवाददाता वीडियो वालिंटियर गोवा का एक दिवसीय विजिट हुआ। किचन गार्डन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कतार मिश्रित खेती एवं संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर ग्रामवासियों से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन गाँधी ग्राम विकास समिति (ग्रामोदय केंद्र) के मार्गदर्शन में स्थानीय बैगा संगठन के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में बैगा परिवारों को जिला प्रशासन, वन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, कृषि विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं बैगा विकास प्राधिकरण का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सादर
चंद्रकांत
सामाजिक कार्यकर्ता
गाँधी ग्राम विकास समिति (ग्रामोदय केंद्र) तरेगाँव जंगल जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़