ChhattisgarhINDIAखास-खबर

खैरागढ़ में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” का जोरदार शुभारंभ

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़े के रूप में चलेगा — रैली, शपथ, पौधारोपण व सामुदायिक कार्यक्रमों से नागरिकों को जोड़ा जाएगा

खैरागढ़, 17 सितम्बर 2025/ खैरागढ़ में आज गरिमामय कार्यक्रम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। नगरपालिका कार्यालय से बस स्टैंड तक स्वच्छता रैली, आम नागरिक, सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता शपथ और कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाने के साथ यह कार्यक्रम औपचारिक रूप से आरंभ हुआ।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि  भगवत शरण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति  धम्मन साहू, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी खैरगढ़  कोमल ठाकुर, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक, शिक्षा एवं महिला संगठनों के प्रतिनिधि तथा विद्यालयों व महाविद्यालयों की छात्राएँ उपस्थित रहीं। रैली में कर्मचारियों, सफाईमित्रों, स्वच्छता दीदियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारा लगाकर स्वच्छता के संदेश दिए गए। उपस्थित लोगों के द्वारा बस स्टैंड की श्रमदान कर सफाई की गई। अंत में स्वच्छता सेल्फी भी ली गई।

श्रीमती गिरजा चंद्राकर ने अपने संक्षेप उद्बोधन में “स्वच्छता— ही — सेवा” के मूल संदेश पर बल दिया और लोगों से अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि  भागवत शरण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज मोदी जी का जन्म दिन है — इस भावना के साथ यह अभियान 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलेगा। हमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए समय निकालना होगा।” श्री सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि अभियान के दौरान व्यवहारिक परिवर्तन लाने पर विशेष जोर दिया जाए।

जनप्रतिनिधि  धम्मन साहू ने कहा कि यह स्वच्छता पखवाड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे राष्ट्र नायकों की जयंतियों तक चलेगा और वे चाहते हैं कि यह पखवाड़ा पूरे वर्ष के लिए प्रेरणा बने। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे नगरपालिका को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सीईओ  प्रेम कुमार पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि यह शासन के अंतर्गत जिले में आयोजित नौंवा पखवाड़ा है और इसके कई लक्षित कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा 25 सितंबर को जिलेव्यापी “मेगा स्वच्छता अभियान” चलाया जाएगा — इस दिन नागरिकों से विशेष सहयोग की अपील की गई है। श्री पटेल ने बताया कि तीनों नगरीय निकायों में 5-5 हजार दिए जलाने की व्यवस्था की जा रही है और समग्र रूप से जिले भर में कुल 10 लाख स्वच्छता दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही स्कूल व कॉलेजों में रंगोली, नाट्य प्रस्तुति तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता संदेश का प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छता से जुड़ी उत्कृष्ट पंचायतों को “स्वच्छ पंचायत” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा अभियान की कुछ गतिविधियाँ लगभग पंद्रह दिनों तक विशेष रूप से संचालित रहेंगी।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को जन-जन का अभियान बनाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों में नगरपालिका द्वारा नियमित सफाई, जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक और जन-संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर रानी रश्मि देवी महाविद्यालय से मोनिका जत्ती और शबाना खान, नवीन कन्या महाविद्यालय से किरण पाल, मेधाविनी तूरे, नीलम राजपूत और वंदना दांडेकर सहित कई विद्यार्थी और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों ने रैली में सक्रिय भागीदारी कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

जिले के अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा पर विभिन्न आयोजनों के साथ स्वच्छता शपथ लिया गया।

स्वच्छता ही सेवा के प्रारंभ दिवस पर जिले के समस्त ग्राम पंचायत, स्कूल, आगनबाड़ी, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, ITI, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, छात्रावास एवं शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता गतिविधि सहित स्वच्छता शपथ लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page