पंडरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर..स्वच्छता अभियान चलाया गया

पंडरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर..स्वच्छता अभियान चलाया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया नगर पालिका में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर पंडरिया विधानसभा की उत्कृष्ट एवं लोकप्रिय विधायक श्रीमति भावना बोहरा जी के निर्देशनुसार एवं नगर पालिका परिषद पंडरिया के अध्यक्ष महोदया श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे जी एवं उपाध्यक्ष महोदय श्री सुमित तिवारी जी के कुशल नेतृत्व में नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 21.09.2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ अमिताभ शर्मा जी की अगुवाई में नगर पालिका पंडरिया के कुशालबंद तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा आमजन से नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की गई.
अभियान में प्रमुख रूप से नगर पालिका सभापति श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी पार्षद श्री संदीप साहू जी अध्यक्ष प्रतिनिधि जैकी टंडन जी नगर पालिका के कर्मचारी बृजकिशोर सोनी सफाई दरोगा नीलेश चंद्रवंशी जिला समन्वयक उपांशु सिंह ठाकुर नगर पालिका की पूरी स्वच्छता कमांडो टीम स्वच्छता दीदी एवं गणमान्य नागरिकों की सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। इसी प्रकार सभी के सहयोग से पंडरिया नगर स्वच्छ एवं सुंदर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मंजुला देवी कुर्रे जी ने जनता से आग्रह किया कि तालाब हमारी धरोहर है इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है तलाबो में कचड़ा ना डालने रोड एवं नलियों तथा सार्वजनिक स्थानों में कचड़ा ना डालने की जनता से अपील की तथा कचड़ो को कचड़ा गाड़ी में डालने की बात कही.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. अमिताभ शर्मा जी ने कहा कि स्वच्छता केवल किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं है नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए एवं स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए एवं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रण लेना चाहिए कि जब अन्य नगर स्वच्छ एवं सुंदर बन सकता है तो हमारा नगर भी स्वच्छ एवं सुंदर बन सकता है जिसके लिए आमजन को जागरूक होना पड़ेगा कचड़ो को खुले स्थानों में रोड एवं नलियों में तलबो में सार्वजनिक स्थानों में ना डाले।.
सभापति अनुराग सिंह ठाकुर जी के द्वारा नगर को हरा भरा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ साथ वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया जिससे पंडरिया नगर स्वच्छ सुंदर एवं हरियर पंडरिया बनाया जा सके।