अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडाताराई में स्वच्छता अभियान चलाया गया

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडाताराई में स्वच्छता अभियान चलाया गया

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडाताराई :- मे हमारे देश प्रधानमंत्री जी के द्वारा (2 अक्टूबर गांधी जयंती )के अवसर पर सुरु किया गया स्वच्छ भारत मिसन । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अभियान चलाया गया । जिसमे अंतर्गत महाविद्यालीन कार्यक्रम स्वच्छता पाखवाड़ा के तहत , अटल बिहरी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडाताराई मे राष्ट्रिय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय मे मे अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियो के द्वारा 1 अक्टूबर कों इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे विद्यार्थियो ने 3 घंटो तक श्रमदान किया गया । इस पूरे कार्यक्रम का संचालय व निर्देशान रा.से.यो. प्रभारी हिंदी साहित्य के सहायक प्राध्यापक डॉ. द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी सर जी ने सरक्षण मे हुआ । इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियो द्वारा “”बबूल काटे , गाजर घास, कान्दी ,पॉलीथिन , बेर कांटा इत्यादि साफ सफाई की गई तत्पश्चात विद्यार्थियो के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया . तथा इस कार्यक्रम मे बिरेंद्र कुमार ,बिरेंद्र सिंह , बिट्टू बंजारे , लक्ष्मन यादव, खेमलाल, माया ,ममता , नित्या , दुर्गेश्वरी बघेल , आरती, अंजली, इशा , सिद्धि , विनीता तराना ,साक्षी , हर्षिता , राखी, सुमन ,प्रताप, भुनेस्वर् ,किरण , अजय समेत् समस्त विद्यार्थी सम्मिलित रहे ।