स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत डोंगेश्वर महादेव चोड़रा धाम में सफाई अभियान आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल डोंगेश्वर महादेव चोड़रा धाम में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई प्रेम कुमार पटेल तथा जिला समन्वयक सलीम की उपस्थिति रही।

अभियान में जनपद सदस्य प्रेम साहू, ग्राम पंचायत जंगलपुर घाट के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत जिराटोला के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सक्रिय रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही दोनों ग्राम पंचायतों के स्वच्छाग्राही समूह की दीदियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सफाई अभियान के दौरान पूरे परिसर की साफ-सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।
इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थल की सुंदरता भी बढ़ेगी।