थाना सिटी कोतवाली जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।
रात्रि में घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गाली गलौज करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-667/2023 धारा 294, 506(बी), 458, 354 भा.द.वि. के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की प्रार्थिया द्वारा थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। की कल दिनांक – 01-10-2023 को रात्रि लगभग 08.00 बजे मोहल्ले का अखिलेश उर्फ अमन ठाकुर द्वारा अपने हाथ में डंडा रखकर मेरे घर के पास आकर अभद्र अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये जबरन मेरे घर के दरवाजा को धक्का देकर खोलकर मेरे घर में घुस गया। मुझे बेईज्जती करने की नियत से मेरे हाथ बांह को पकड़ने लगा तब मेरे मना करने पर अमन ठाकुर अपने हाथ में रखे डंडा को पीटकर कहने लगा कि तुम मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी हो, निकलो घर से बाहर आज तुझे जान सहित खत्म कर दूंगा कहते हुये अश्लील गालियां देते हुये मेरे घर के अंदर घुस गया। बुरी नियत से मेरे हाथ बाह को पकड़ कर मेरे कपड़ों को खीचने लगा, तब मैं अपने बचाव के लिये आवाज लगाई तो मेरी आवाज सुनकर मेरे मोहल्ले के कुछ लोग बीच बचाव करने आये और अखिलेश उर्फ अमन ठाकुर को मेरे घर से बाहर किये हैं। अगर सभी लोग नहीं आते तो अखिलेश ठाकुर निश्चित ही मेरे साथ अप्रिय घटना घटित करता। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले की वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 667/2023 धारा 294, 506(बी), 458, 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना एवं गवाहों के कथन के अनुसार आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल डिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम से सहायक उप. निरीक्षक उमा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक बंदे सिंह मरावी, आरक्षक सुनील चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, शशांक तिवारी का विशेष योगदान रहा।