चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं बिक्री रकम 160 रुपये किया गया जप्त

चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं बिक्री रकम 160 रुपये किया गया जप्त

पोड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा नशा-मुक्ति अभियान के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करने आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के निर्देशन पर थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का पालन करते हुए पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 05/03/22 को कस्बा भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला की उसलापुर तिराहा के पास एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध शराब रखकर अवैध धन अर्जित करने के लिए शराब बिक्री कर रहा है, की मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया आरोपी चंद्रेश यादव पिता जगदीश यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम बैहरसरी चौकि पोड़ी के कब्जे से 20 पौवा देसी प्लेन मदिरा एवं बिक्री रकम 160 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय।
उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लवकेश खरे आरक्षक रामझूल ध्रुवे , राहुल कश्यप , का सराहनीय योगदान रहा।