अवैध शराब बिक्री करने वाली आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री करने वाली आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब (4500 एम. एल.) कीमती 2000/ रुपये नगदी रकम 100रु. कुल जुमला कीमती 2100रु. पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 11/22 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री/परिवहन एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के दिशा निर्देश पर चौकी दमापुर प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक रघुवंश पाटिल के कुशल नेतृत्व में जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन / देहात रवाना हुए थे।
दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दामापुर बाजार में आरोपी सरोज बाई पिता स्व. थलेश्वर घृतलहरे उम्र 46 साल सा. दामापुर चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम के द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्री कर अवैध धन अर्जित कर रही है। जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी के द्वारा टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर गवाहों के समक्ष छापेमारी कार्यवाही की गई जिस पर आरोपी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब (4500 एम.एल.) कीमती 2000/रु.व नगदी रकम 100/ रु. कुल कीमती 2100/ रु. को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी दामापुर में अप.क्र. 11/22 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर, स.उ.नि. रघुवंश पाटिल, प्र.आर. 267 राकेश सिन्हा, म.आर.634 रेश्मा आडिल एवं सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है।