World
Chinese Ship: पहले ना फिर हां… जिस चीनी जहाज पर भारत को थी आपत्ति, श्रीलंका ने आखिरकार दे ही दी इजाजत

Chinese Ship: श्रीलंका सरकार ने चीन के हाई टेक्नोलॉजी वाले रिसर्च शिप को 16 अगस्त को दक्षिण बंदरगाह हंबनटोटा पर आने की अनुमति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक यह जहाज 16 अगस्त को आएगा और 22 अगस्त तक बंदरगाह पर रूकेगा।