World
Chinese Rocket Crash: एक बार फिर दुनिया को खतरे में डाल रहा चीन, अंतरिक्ष से गिरेगा उसका 21 टन का रॉकेट, तबाही को लेकर चेतावनी जारी

ऐसी संभावना बहुत कम ही है कि मलब उस स्थान पर गिरे, जहां लोगों की बड़ी आबादी रहती है। लेकिन विशेषज्ञों को चिंता है कि चीन बेवजह दुनिया के लिए खतरा पैदा कर रहा है। चीन ने पिछले हफ्ते हैनान में वेनचांग लॉन्च साइट से एक रॉकेट को लॉन्च किया था।